
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख भोजपुरी रैपर Hiteshwar ने कहा 'Chala Gaon Ki Or', रिलीज होते ही वीडियो वायरल
Zee News
लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोजपुरी रैपर हितेश्वर (Hiteshwar) 'चला गांव की ओर' गाना रिलीज किया है. लोगों को गाना खूब पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और उत्तर प्रदेश, बिहार के लोगों के एक बार फिर बड़े शहरों से अपने गांव की ओर लौटने के बीच भोजपुरी रैपर हितेश्वर (Hiteshwar) भी कह रहे हैं 'चला गांव की ओर'. दरअसल रैपर हितेश्वर का नया रैप सांग 'चला गांव की ओर' (Chala Gaon Ki Or) रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस वीडियो में हितेश्वर कंधे पर बैग डाले गांव की ओर चल पड़े हैं. वह इस गाने में यही संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि चलो गांव की ओर, वहां हरियाली है और चिड़ियों की चहचहाहट सुन सकते हैं. गांव के माहौल को उन्होंने इस वीडियो में बखूबी दर्शाया है.More Related News