
बच्चे ने Shehnaaz Gill को बना दिया 'शुक्ला', एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन
Zee News
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा शहनाज के नाम के आगे शुक्ला जोड़ देता है. उस बच्चे के पास में ही बैठी होती हैं शहनाज.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. एक्टर की मौत के सदमे से उनके फैंस उबर नहीं पाए हैं. शहनाज का भी बुरा हाल है. सिद्धार्थ और शहनाज सितंबर 2019 में मिले और एक्टर के अचानक दुनिया को अलविदा कहे जाने पर यह जोड़ी सितंबर 2021 में टूट गई. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को एक महीना हो गया है और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सदमे में है.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने लोगों के दिलों में जगह अपनी पहचान बेहद खूबसूरत मुस्कान और दिल छू लेने वाली बातों से बनाई है. आज शहनाज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वहीं जब से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है तब से फैंस के साथ-साथ शहनाज भी सदमे में हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरियां बना ली हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. उनके फैन पेज पर लगातार उनसे जुड़े खास वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो फैंस का दिल छू लेगा.