
बच्चे के साथ Nick Jonas की तस्वीर, क्या ये है Priyanka Chopra की बेटी? जानें सच
AajTak
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी के जन्म ने फैंस को इस साल का सबसे बड़ा तोहफा देने के साथ उन्हें सुपर एक्साइटेड भी कर दिया है. फैंस कपल की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं. इसी बीच एक लिटिल बेबी संग निक जोनस की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कई यूजर्स बेबी संग निक की फोटो को शेयर कर रहे हैं.
एक बेटी, एक्ट्रेस और लविंग वाइफ बनने के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब मां बन गई हैं. प्रियंका और निक के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. प्रियंका और निक सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं. इसी के साथ वह फिल्मी दुनिया का सबसे फेमस पेरेंट क्लब में शामिल हो गया. प्रियंका और निक अपनी बेटी के साथ अपनी नई जिंदगी को खूबसूरती से यादगार बना रहे हैं

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.