'बच्चा पैदा कैसे होता है? प्रैक्टिकल कर दो...' स्टूडेंट के सवाल का टीचर ने दिया गजब जवाब- VIDEO
AajTak
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट के सवाल का ऐसा जवाब देती है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. स्टूडेंट ने उससे अश्लील सवाल पूछा था.
एक टीचर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसने एक स्टूडेंट के अश्लील सवाल का जवाब दिया. मामला ऑनलाइन क्लास के दौरान का है. उन्होंने महिला टीचरों को लेकर भी कहा कि इस तरह से किसी के द्वारा परेशान न हों. इंस्टाग्राम यूजर रक्शिता सिंह बांगड़ ने ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने बायो में खुद को बायोलॉजी टीचर और एमबीबीएस बताया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके एक स्टूडेंट ने उनसे अश्लील सवाल पूछा. उन्होंने इसे नजरअंदाज करने के बजाय इसका बढ़िया तरीके से जवाब दिया.
रक्शिता से उनका स्टूडेंट पूछता है कि 'बच्चा पैदा कैसे होता है मैम? प्रैक्टिकल कर दो.' वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके जवाब में रक्शिता कहती हैं, 'मम्मी से करवा ले. मम्मी ने तो किया है. देख बेटा मेरी तो शादी नहीं हुई. मुझे तो प्रैक्टिकल नॉलेज है नहीं. मम्मी ने कर रखा है. मम्मी से पूछ. अगर आप किसी की बहन, बेटी या मां पर कमेंट करते हैं, अपनों को लेकर भी यही कल्पना करो. बच्चे हो, पांच साल बड़ी हूं तुमसे. एमबीबीएस खत्म होने वाला है मेरा. तुम्हारा नीट होने से पहले मैं डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कर रही होऊंगी. मैं ये सब नहीं सुन सकती. '
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में विस्तार से बताया है कि कैसे महिला टीचर्स को अपने स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. रक्शिता ने बताया कि समाज महिला टीचर्स को किस नजरिए से देखता है और उसमें बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एक टीचर होने के नाते, मुझे हमेशा से लगता है कि बच्चों को न केवल पढ़ाना बल्कि उन्हें बेहतर इंसान बनाने में मदद करना मेरी जिम्मेदारी है! कुछ स्पैमर्स आते हैं, मैं आमतौर पर उन्हें प्यार से समझा देती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरे पिछले 4 वर्षों के ऑनलाइन अनुभव के आधार पर, मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के कमेंट्स का विनम्रता से जवाब नहीं देती! अगर मैं 23 साल की होते हुए जीवन में बहुत सी चीजों को मैच्योरिटी के साथ मैनेज कर पा रही हूं, तो मुझे लगता है कि उस 17, 18 साल के बच्चे को कम से कम इतना तो पता होना चाहिए कि किसी महिला टीचर के बारे में ऐसा कुछ न बोलें.'