
फ्लाइट में जोर-जोर से चीखने लगी महिला, सीटों पर उछली... डरे लोग- VIDEO वायरल
AajTak
Possessed Woman Flight Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है. वो अचानक से जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगती है. ये देख बाकी लोग डर जाते हैं. उसे कोई काबू नहीं कर पाता है.
एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वो फ्लाइट में नजर आ रही है. उसके साथ अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर हर कोई डर जाता है. लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. ये फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट थी. जो अमेरिका के ह्यूस्टन से डेनेवर जा रही थी. घटना 16 नवंबर को हुई है. इस शॉकिंग वीडियो में महिला को रोते, चीखते और बहस करते हुए देखा जा सकता है. फ्लाइट क्रू और अन्य यात्री उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं. वो खुद पर ये नियंत्रिण खो देती है. इसके बाद कैबिन की सभी सीट पर कूदने लगती है. वो चिल्लाते हुए बोलती है, 'मेरा हाथ खींचना बंद करो.'
जब वहां एयरलाइन कर्मचारी आता है. तो वो बोलती है कि मेरा रास्ता मत रको, मेरा अपहरण हो गया है. इसके बाद वीडियो में एक और महिला आती है. वो खुद के पादरी होने का दावा करती है. वो बताती है कि उस महिला पर कोई बुरी आत्मा आ गई है. पादरी कहती है, 'यहां एक असली शैतान है, जो आपके परिवार के सदस्यों सहित आप सभी को मारना चाहता है. वो (महिला) खुद ऐसी नहीं है, उस पर भूत सवार है, उसे मदद की जरूरत है.' ये महिला फिर प्रवचन देना लगती है. वो लोगों को इसा मसीह के बारे में बताती है. फिर तीसरी महिला आती है. वो चीखने चिल्लाने वाली महिला को गले से लगा लेती है. वो काफी देर तक उसे शांत कराने की कोशिश करती है.
इस बीच एयरलाइन का स्टाफ महिला को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. साथ ही अन्य यात्रियों को अपनी सीट पर बैठने को बोलता है. मामला तब गंभीर हो जाता है, जब एक शख्स परेशान होकर फ्लाइट क्रू मेंबर को अपशब्द बोलने लगता है. हालात काबू में नहीं होने के कारण विमान को डल्लास में लैंड कराया जाता है. यहां पुलिस आकर उस महिला को फ्लाइट से निकालती है. वीडियो के आखिर में पुलिसकर्मी को फ्लाइट में चढ़ते देखा जाता है. वो इस महिला को बाहर निकालता है. इस मामले में फ्रंटियर एयरलाइन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!