फोटोशूट के पीछे इतने पागल हुए न्यूली वेड कपल कि शावक को दे डाला ड्रग्स
Zee News
अपनी शादी को सबसे अलग बनाने के लिए लोग तरह-तरह के फोटोशूट करवाते हैं, ये मानों की इन दिनों फोटोशूट का ट्रेंड चला हुआ है. लोग फोटोशूट के लिए अलग-अलग आइडिया लाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी का फोटोशूट दिखाएंगे जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक शादी का फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, यह फोटोशूट इतान खतरनाक है कि फोटोग्राफर और दूल्हा-दुल्हन पर कार्रवाई चल रही है. फोटोज देख सोशल मी़डिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. does your permit allow for a lion cub to be rented out for ceremonies?Look at this poor cub sedated and being used as a prop.This studio is in Lahore where this cub is being kept.Rescue him please शावक के साथ करवाया फोटोशूटMore Related News