![फैशन डिजाइनर ने लहंगा लेने गई दुल्हन से कह डाली ऐसी बातें, अब मांगते फिर रहे माफी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/05/890766-trolled.jpg)
फैशन डिजाइनर ने लहंगा लेने गई दुल्हन से कह डाली ऐसी बातें, अब मांगते फिर रहे माफी
Zee News
तान्या ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इन तस्वीरों के साथ तान्या ने एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अंबावट्टा में मशहूर डिजाइनर के ब्राइडल आउटलेट को उन्हें बॉडी शेमिंग करने के लिए फटकार लगाई है.
नई दिल्ली: एक परफेक्ट बॉडी किसे कहते हैं? फैशन डिजाइनर्स से लेकर फिटनेस फ्रीक्स तक, और फिल्ममेकर्स से लेकर रैंप पर कैट वॉक करने वाले मॉडल्स तक सभी के लिए इसकी अलग परिभाषा हो सकती है. लेकिन कई बार चीजें कुछ ऐसी होती हैं कि हमारे शरीर की शेप कैसी हो, ये हमारे हाथ में नहीं रह जाता. ऐसे में किसी को उसके शरीर के आकार के लिए ट्रोल किया जाना जाहिर तौर पर गलत माना जाएगा. तान्या ने जमकर किया ट्रोल इसके अलावा हमारे शरीर का अकार चाहे जैसा भी हो, यदि हम अपने शरीर को लेकर सहज महसूस करते हैं तो किसी को कोई अधिकार नहीं है हमें किसी खांचे विशेष में फिट करने का. हाल ही में ऐसी की कुछ बातों को लेकर डॉक्टर तान्या नरेंद्र ने एक फैशन डिजाइनर को सबक सिखाया. हम बात कर रहे हैं फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की. तान्या ने तरुण को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई है.More Related News