
फेमस एक्टर की हालत खराब, हुई ये गंभीर बीमारी, नहीं हो सकता इलाज
AajTak
गुरुवार को ब्रूस विलिस के परिवार ने बयान जारी कर बताया कि 67 साल के हॉलीवुड एक्टर को frontotemporal dementia हो गया है. इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. मार्च 2022 में ब्रूस विलिस के परिवार ने बताया था कि वो aphasia नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. सालभर से एक्टर फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
फेमस हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस की हालत खराब है. सालभर पहले ब्रूस के परिवार ने उन्हें aphasia नाम की बीमारी से पीड़ित बताया था. परिवार ने ऐलान किया था कि अब ब्रूस बोल नहीं पाते हैं ऐसे में वो फिल्मी दुनिया से दूरी बना रहे हैं. अब एक्टर को एक और गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया है. परिवार ने बताया कि इस बीमारी का इलाज भी नहीं हो सकता.
ब्रूस को हुई ये गंभीर बीमारी
गुरुवार को ब्रूस विलिस के परिवार ने बयान जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 67 साल के ब्रूस को फ्रंटो टेम्पोरल डिमेंशिया (frontotemporal dementia) हो गया है. बयान में कहा गया, 'इस बात से बेहद दुख तो हो रहा है, लेकिन हमें ये जानने से राहत मिली है कि उन्हें असल में क्या बीमारी है. FTD एक क्रूर बीमारी है जिसके बारे में हमने कभी नहीं सुना था और जो किसी को भी हो सकती है.'
नहीं हो सकता इलाज
परिवार ने बयान में बताया कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. उन्होंने लिखा, 'आज के समय में इस बीमारी का इलाज नहीं हो सकता. लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में इसका इलाज ढूंढा जाएगा. जैसे जैसे ब्रूस की ये बीमारी बढ़ रही है हम उम्मीद करते हैं कि मीडिया इस बीमारी पर फोकस कर इसे दूसरों की नजरों में लाएगी ताकि इसको लेकिन सही जागरूकता बढ़े और रिसर्च भी हो.'
ये बयान एसोसिएशन ऑफ फ्रंटो टेम्पोरल डिजेनेरेशन की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है. इसपर ब्रूस विलिस की पत्नी एमा हेमिंग विलिस, एक्स वाइफ डिमी मोर, और पांचों बच्चों रुमर, स्काउट, तालुलाह, मेबल और एवलिन ने अपने दस्तखत किए हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.