
फेक है Ajay Devgn की पिटाई वाला वीडियो, प्रवक्ता ने खुद बयां की सच्चाई
Zee News
एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा था कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं. लेकिन अब इस वीडियो के लेकर एक्टर के प्रवक्ता का बयान सामने आ गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों काफी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच वो एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को पीटा जा रहा है वो अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं, लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. Not really sure if this is or not but agitation seems to be spreading up. Social media floating with this video that drunk got beaten up?? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी चौंकाने वाला है. वीडियो के अनुसार दिल्ली में आधी रात को दो गुटों में हुई लड़ाई हुई है. इस वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम आ रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया रहा है कि इस घटना में अजय देवगन हैं और वह उस वक्त नशे की हालत में थे. कार पार्किंग को लेकर एक्टर का झगड़ा हुआ है, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंची हैं. — lalit kumar (@lalitkumartweet)More Related News