फिल्मी सीन नहीं... भीषण आग और बच्चों समेत जान बचाने के लिए भागते लोग, कहां का है VIDEO?
AajTak
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा है. इस पर लोग खूब कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि लोग आग की लपटों से खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे पहली बार में देखकर लगेगा कि कहीं ये किसी फिल्म का तो सीन नहीं. लेकिन ऐसा नहीं है. ये असल मंजर है. इसमें लोगों को अपने बच्चों समेत जान बचाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है. पीछे आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती हुई दिख रही हैं. साथ ही आसमान काले धुंए से ढंका हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर काफी हैरानी जता रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रही आग एक टैंकर के फटने के बाद लगी है. घटना नाइजीरिया के ओडो राज्य की है. यहां सोमवार को भीषण आग लग गई थी. रिपोर्ट्स में पता चला है कि इससे कई लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय मीडिया आउटलेट में कहा गया है कि कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है. जिसमें तीन बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल हैं. विस्फोट लागोस-बेनिन एक्सप्रेसवे पर हुआ था. जिससे भीषण आग लग गई और काला मोटा धुंआ आसमान में छा गया. पूरे इलाके में इसका असर हुआ है.
BREAKING: Explosion at Ore, Ondo State... 💔💔💔 pic.twitter.com/U1rBWqP3Di
क्या बोल रहे हैं लोग?
घटनास्थल और उसके आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. वीडियो को अभी तक 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 1300 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने कमेंट करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा, 'मुझे ऐसा क्यों लगता है कि सुरक्षा मानकों के साथ अक्सर समझौता किया जाता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'खुद को बोलने से रोक नहीं सकता. क्योंकि इन सबमें कोई सुरक्षा उपाय पूरे नहीं होते. यह देश चला गया है. सब कुछ किनारे पर है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'इस देश से हमेशा बुरी खबर आती है.'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.