
फिल्ममेकिंग की आड़ में प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट चला रहा था प्रोड्यूसर, ऐसे करता था लड़कियां सप्लाई
Zee News
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर जॉर्डन खुद इन प्रॉस्टिट्यूट्स के लिए आने-जाने का इंतजाम किया करते थे या फिर वह क्लाइंट्स को निर्देश देते थे कि प्रॉस्टिट्यूट्स के लिए अन्तर्राज्यीय परिवहन का इंतजाम करें.
नई दिल्ली: प्रोडक्शन कंपनी की आड़ में प्रॉस्टिट्यूशन बिजनेस चला रहे हॉलीवुड के एक दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रोड्यूसर डिल्लन जॉर्डन (Dillon Jordan) को कैलिफोर्निया के सैन बर्नैडियो काउंटी से गिरफ्तार किया गया है. डेडलाइन की एक रिपोर्ट में उन पर दर्ज किए गए केस के मुताबिक बताया गया है कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता ने 2010 से मई 2017 तक उन महिलाओं का रोस्टर रखा हुआ था जो अमेरिका में रहती थीं और पैसे के बदले जॉर्डन के ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाती थीं. काम में मदद करती थी ये महिला जॉर्डन (Dillon Jordan) ने लंदन की एक महिला से भी संपर्क रखा हुआ था जिनके साथ वह ग्राहकों और प्रॉस्टिट्यूट्स से जुड़ी जानकारियां साझा किया करता था. कोर्ट के कागजातों में महिला का नाम उजागर नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर जॉर्डन खुद इन प्रॉस्टिट्यूट्स के लिए आने-जाने का इंतजाम किया करते थे या फिर वह क्लाइंट्स को निर्देश देते थे कि प्रॉस्टिट्यूट्स के लिए अन्तर्राज्यीय परिवहन का इंतजाम करें.More Related News