![फिगर और करियर ना बिगड़े इसलिए Kareena Kapoor ने लिया था सेरोगेसी का फैसला, फिर बदल गया मन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/14/897741-kareena-2.jpg)
फिगर और करियर ना बिगड़े इसलिए Kareena Kapoor ने लिया था सेरोगेसी का फैसला, फिर बदल गया मन
Zee News
करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने दूसरे बेटे को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसके अलावा वो अपनी किताब को लेकर भी विवादों में हैं. सैफ ने किताब में लिखा है कि करीना कपूर पहले सेरोगेसी के माध्यम से मां बनना चाहती थीं लेकिन फिर उन्होंने खुद प्रेग्नेंट होने का फैसला किया.
नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने बच्चे के नाम पर हो रहे विवाद को लेकर चर्चा में हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना शादी के बाद सेरोगेसी से बच्चा प्लान कर रही थीं, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और उन्होंने खुद प्रेग्नेंट होकर बच्चे को जन्म देने के बारे में विचार किया. करीना (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपनी किताब में प्रेग्नेंसी को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि उन्हें इस बात की भी फिक्र थी कि प्रेग्नेंसी की वजह से कहीं उनके करियर पर असर ना पड़े. एक्ट्रेस के मन में इस बात का डर था कि शादी और फिर प्रेग्नेंसी से उनके शरीर में बदलाव आ सकते हैं. सैफ अली खान ने किताब में लिखा है कि किस तरह महिलाओं के लिए करियर संबंधी चीजें मुश्किलों भरी होती हैं.More Related News