फाइनली पाकिस्तान में बन गया नई सरकार का फॉर्मूला, PML-N और PPP में PM-प्रेसिडेंट की डील पर लगी मुहर
AajTak
पाकिस्तान में नई गठबंधन सरकार के फॉर्मूले पर मुहर लग गई है. पीपीपी, पीएमएल-एन ने आखिरकार ऐलान कर दिया है कि वो गठबंधन सरकार बनाने जा रहे हैं. दोनों ही पार्टियों के बीच कई दिनों से बातचीत चल रही थी. शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे. वहीं, पीपीपी का राष्ट्रपति होगा.
पाकिस्तान में नई सरकार का सस्पेंस खत्म हो गया है. 12 दिन बाद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और बिलावट भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर फाइनली मुहर लग गई है. दोनों ही पार्टियों के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी. मंगलवार देर रात दोनों ही पार्टियों के हाईकमान ने अलायंस में सरकार बनाने की घोषणा कर दी है.
PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की कि PML-N की तरफ से शहबाज शरीफ (72 साल) एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे. दोनों ही पार्टियां अलांयस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. बिलावल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, PPP और PML-N ने जरूरी संख्याबल हासिल कर लिया है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं.
'जरदारी का दोबारा राष्ट्रपति बनना तय'
वहीं, समझौते के फॉर्मूले के मुताबिक, PPP के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी (68 साल) का दोबारा देश का राष्ट्रपति बनना तय है. इसके अलावा PML-N की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (50 साल) को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किए जाने की खबरें हैं.
यह भी पढ़ें: PAKISTAN ELECTIONS: पाकिस्तान में चुनाव के 12 दिन बाद भी कोई फैसला नहीं, क्या सेना संभालेगी कमान?
'इमरान बहुमत जुटाने में असफल रहे'
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?