फर्जी दस्तावेजों से विदेश जा रहे 8 बांग्लादेशी समेत 9 लोगों को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार
AajTak
यूपी एटीएस (UP ATS) ने फर्जी दस्तावेजों से विदेश जा रहे आठ बांग्लादेशी नागरिक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. आठ लोगों को विदेश भेजने वाले सरगना महफूज उर रहमान को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों से विदेश जा रहे आठ बांग्लादेशी नागरिक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने 8 लोगों को विदेश भेजने वाले सरगना महफूज उर रहमान को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आठ बांग्लादेशी नागरिक कानपुर के रास्ते दिल्ली जा रहे थे, जहां से उनको दुबई भेजा जाना था. उससे पहले ही यूपी एटीएस ने कानपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.