
फर्जी कागज के दम पर अस्पताल में नौकरी कर रही थी फिल्ममेकर! पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee News
स्वपना पर आरोप है कि उन्होंने क्लीनिकल साइकोलॉजी की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करके एक अस्पताल में नौकरी पा ली थी और वह यहां पर मनोरोगियों का इलाज कर रही थीं.
नई दिल्ली: फिल्म प्रोड्यूसर स्वपना पाटकर (Swapna Patkar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं. स्वपना पर आरोप है कि उन्होंने क्लीनिकल साइकोलॉजी की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल करके एक अस्पताल में नौकरी पा ली थी और वह यहां पर मनोरोगियों का इलाज कर रही थीं. इन फिल्मों पर कर चुकी हैं काम TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक 39 वर्षीय स्वपना साल 2015 में रिलीज हुई बाल ठाकरे की बायोपिक और मराठी फिल्म 'Balkadu' के लिए जानी जाती है. स्वपना को उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एक FIR के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News