फराह खान का करण जौहर ने उड़ाया मजाक, कोरियोग्राफर ने कुछ ऐसे लगाई क्लास
Zee News
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर हैं. इसका एक्जाम्पल हाल में ही देखने को मिला जब करण जौहर (karan johar) ने उनसे मजाक करने की कोशिक की.
नई दिल्ली: फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (karan johar) बी टाउन के बेहद पुराने दोस्त है. दोनों की दोस्ती काफी पक्की वाली है. अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते स्पॉट हो जाते हैं. वहीं उनकी फनी वीडियोज भी फैंस को खूब गुदगुदाती हैं. उनकी मजेदार केमिस्ट्री के फैंस के दीवाने है. दोनों एक-दूसरे को खूब टीज करते हैं, साथ एक दूसरे का मजाक भी जमकर उड़ाते हैं. उनके लेटेस्ट वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब करण ने फराह के फैशन सेंस का मजाक बनाया, वहीं फराह भी कहां शांत रहने वाली थी. उन्होंने पलटवार कैसे किया आइए हम आपको बताते हैं.
फराह से क्या बोले करण