
फटते ज्वालामुखी और बहते लावा के बीच वॉलीबॉल मैच, नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
Zee News
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर आपकी आंखें भरोसा नहीं कर पाएगी. आइसलैंड से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग वॉलीबॉल मैच खेलते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे देखा जा रहा है कि कैसे ज्वालामुखी फूट रहा है.
नई दिल्ली: आपने लोहार को तो लोहा पिघलाते देखा होगा लेकिन शायद कभी उसके पास गए होगे तो आपसे उसकी गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप भटते ज्वालामुखी और बहते लावा के पास जाकर अपना पसंदीदा गेम खेल सकते हैं. So, apparently a candid video of my friends and I went viral here’s another video of us playing in front of the in खेलना तो दूर की बात वहां खड़ा हो पाना भी बहुत मुश्किल है. ज्वालामुखी के फटने से निकलने वाली आग की नदी के सामने जो कुछ भी आता है वह जलकर राख हो जाता है. फिर वह इंसान हो या जानवर, उसे पहचान पाना तक नामुमकिन है.More Related News