प्लेटफॉर्म या अनरिजर्व टिकट ऐसे करें अपने मोबाइल से बुक, ये है पूरा तरीका
AajTak
प्लेटफॉर्म टिकट और अनरिजर्व टिकट को भी ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. इसके लिए आपके मोबाइल में UTS Mobile App होना चाहिए. इस ऐप को आप Android या iOS डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
Train टिकट को Online बुक किया जा सकता है. आप प्लेटफॉर्म टिकट और अनरिजर्व्ड ट्रेन के लिए भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको UTS Mobile App का यूज करना होगा. UTS Mobile App आपको कई सुविधाएं देता है.
इस ऐप को आप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐपल यूजर्स इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है. अगर आप ज्यादा लोकल ट्रेन ट्रैवलिंग करते हैं तो इससे आपका काफी समय बचने वाला है.
UTS ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपके इसमें कुछ बेसिक्स डिटेल्स जैसे नाम, फोन नंबर एंटर करके रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको ऐप की होम स्क्रीन पर ले जाया जाएगा. यहां पर आपको Book Ticket के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
दिए गए ऑप्शन्स में से आपको Platform Ticket का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. ये आपको पेपलेस और पेपर के साथ टिकट बुक करने की सुविधा देता है. आपको इसमें पेपरलेस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद UTS आपके लोकेशन को चेक करेगा.
ये लोकेशन बेस्ड ऐप है. अगर आपके फोन में लोकेशन शेयरिंग ऑफ है तो आप इसका यूज नहीं कर पाएंगे. प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए आपका डिवाइस रेलवे स्टेशन के एरिया में होना जरूरी है. यानी आप स्टेशन एरिया में पहुंच कर ही टिकट बुक कर सकते हैं.
इसके बाद आपको पेमेंट मोड को चूज करना होगा. आप इसमें -Wallet या Credit Card/ Debit Card ऑप्शन के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट हो जाने के बाद आप प्लेटफॉर्म टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह आप लोकल या अनरिजर्व्ड टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.