प्रेग्नेंसी में हुआ COVID शिशु में खड़ा कर सकता है सांस से जुड़ी परेशानी, स्टडी में हुआ खुलासा
Zee News
शोधकर्ताओं ने प्रसव से पहले और जन्म लेने के बाद वाले शिशुओं में SARS-CoV-2 के खतरे को परिभाषित किया. इसमें 14-36 हफ्तों की प्रेग्नेंसी के बीच के संक्रमण और शिशु के जन्म लेने के 28 दिनों के अंदर माताओं में SARS-CoV-2 संक्रमण शामिल है. '
नई दिल्ली: हाल ही में सामने आई एक स्टडी में पाया गया कि प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड 19 की चपेट में आई महिलाओं के शिशुओं को सांस से जुड़ी परेशानी का खतरा हो सकता है. इसके अलावा उनमें सामाजिक कौशल यानी सोशल स्किल्स की कमी को जोखिम भी बढ़ सकता है. यह स्टडी ब्रिटेन के 'ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी' की ओर से की गई है, हालांकि शोध को लेकर रिसर्चर्स का कहना है कि इसके लॉन्ग टर्म रिजल्ट्स अभी अस्पष्ट हैं.
More Related News