
प्रियंका चोपड़ा ने RRR को बताया तमिल फिल्म, हुईं ट्रोल तो बोलीं- लोग तो मेरी गलती ढूंढते हैं
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्टार Dax Shepard के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में शिरकत की. यहां होस्ट डैक्स ने RRR को बॉलीवुड फिल्म बताया था. इसपर उन्हें ठीक करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये एक तमिल फिल्म है. अपने गलत जवाब के चलते प्रियंका चोपड़ा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब एक्ट्रेस ने इसपर बात की है.
डायरेक्टर एसएस राजमौली की तेलुगू फिल्म RRR ने दुनियाभर में अपना डंका बजाया है. इस फिल्म को भारत में तो पसंद किया ही गया, साथ ही विदेशी फैंस भी इसके गाने 'नाटू नाटू' पर झूमे. फिल्म ने कमाई के मामले में तो इतिहास रचा ही साथ ही ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत देश का सिर गर्व से ऊंचा भी कर दिया.
इस फिल्म को कई बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिला था. इसी में से एक थी प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका ने ऑस्कर जीतने पर फिल्म के मेकर्स को बधाई दी थी. बाद में उन्होंने हॉलीवुड स्टार Dax Shepard के पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में शिरकत की. यहां होस्ट डैक्स ने RRR को बॉलीवुड फिल्म बताया था. इसपर उन्हें ठीक करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये एक तमिल फिल्म है. अपने गलत जवाब के चलते प्रियंका चोपड़ा को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
ट्रोल होने पर प्रियंका का जवाब
अब इसे लेकर प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बात की है. प्रियंका ने कहा कि लोगों को उनकी गलतियां ढूंढने की आदत हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने कहा, 'मैं कुछ भी करूं लोग उसमें कोई ना कोई गलती निकालने की कोशिश करते ही हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इसमें मजा आता है. मैं पहले खुलकर बात किया करती थी. लेकिन अब मैं सोच-समझकर बोलती हूं क्योंकि मैं अपने परिवार के बारे में सोचती हूं. आप जिंदगी में जितनी ऊंची उड़ान भरते हो, उतने ही लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बीच मेरे पास मेरी परिवार, दोस्तों और फैंस का प्यार और सपोर्ट भी है. मैं उनपर फोकस करना पसंद करती हूं.'
बॉलीवुड को लेकर कही ये बात
पॉडकास्ट में डैक्स शेपर्ड ने बॉलीवुड की तुलना 1950 के हॉलीवुड से कर रहे थे. जब कुछ स्टूडियो के पास पावर हुआ करती थी. प्रियंका ने कहा कि वो पूरी तरह गलत नहीं हैं. 1950 का समय बॉलीवुड में ऐसा ही था. बड़े स्टूडियो और पांच एक्टर्स मिलकर फिल्में बनाया करते थे. तब बड़ी फिल्में बना करती थीं. लेकिन अब गेम बदल चुका है. पहली चीज ये कि फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं. इसकी वजह से बहुत सारे कंटेंट बनाने वाले लोगों को सुविधा मिल गई है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.