![प्रियंका चोपड़ा ने अपने रेस्टोरेंट 'सोना' में लिया हिन्दुस्तानी खानों का मजा, शेयर कीं PHOTOS](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857859-prinka-c.jpg)
प्रियंका चोपड़ा ने अपने रेस्टोरेंट 'सोना' में लिया हिन्दुस्तानी खानों का मजा, शेयर कीं PHOTOS
Zee News
बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने गुजिश्ता मार्च महीने में न्यूयॉर्क में सोना नाम से अपना एक रेस्टूरेंट खोला था. शनिचर की रात प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने इस रेस्टूरेंट पहुंची थी. सोना पहुंच कर प्रियंका ने हिन्दुस्तानी लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया और गोलगप्पे खाते हुए तस्वीरें भी शेयर की है.
न्यूयॉर्कः बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने गुजिश्ता मार्च महीने में न्यूयॉर्क में सोना नाम से अपना एक रेस्टूरेंट खोला था और तब उन्होंने अपने इस रेस्टूरेंट के ओपनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. शनिचर की रात प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने इस रेस्टूरेंट पहुंची थी. सोना पहुंचकर प्रियंका ने हिन्दुस्तानी लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया और गोलगप्पे खाते हुए तस्वीरें भी शेयर की है. इसके साथ ही प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर रेस्टोरेंट के मेन गेट से लेकर किचन और तमाम हिस्से के इंटीरयिर्स डिजायनिंग की तस्वीरें भी साझा की हैं. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपने वाली फिल्म “सिटाडल’’ में दिखेंगी. इस फिल्म में “गेम्स ऑफ़ थ्रोन’’ फेम रिचार्ड मेडेन उनके अपोजिट किरदार में होंगी.More Related News