
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर के मर्डर केस में पत्नी का दावा- ये लूट की घटना नहीं, टारगेट किलिंग
AajTak
एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नी ने बताया कि 14 मार्च की रात को भी उनके घर में घुसपैठ की कोशिश हुई थी लेकिन तब एसएन मिश्रा ने बदमाशों को वहां से भगा दिया था. इसके बाद उन्होंने वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया था लेकिन तब फोर्स ने विभागीय स्तर पर इस मामले को देखने की बात कही थी.
प्रयागराज में एयरफोर्स ऑफिसर एसएन मिश्रा की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है. पुलिस अब तक इसे लूट के इरादे से की गई हत्या मान रही थी लेकिन शुक्रवार को मृतक की पत्नी वत्सला मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पति की हत्या चोरी या लूटपाट के मकसद से नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी. प्रयागराज के बमरौली स्थित एयरफोर्स स्टेशन में 29 मार्च की रात एसएन मिश्रा की घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पत्नी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
एयरफोर्स में कमांडर वर्क्स इंजीनियर (CWE) के पद पर तैनात एसएन मिश्रा की पत्नी वत्सला ने इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वायुसेना स्टेशन स्थित सरकारी आवास पर उनके पति की हत्या कर दी गई और इस वारदात से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल पैदा होते हैं, क्योंकि मिलिट्री एरिया होने की वजह से पूरा इलाका हाई सिक्योरिटी जोन है.
ये भी पढ़ें: जेल से भाई को छुड़ाने के लिए चाहिए था पैसा, सफाईकर्मी के बेटे ने कर दी एयरफोर्स इंजीनियर की हत्या
एयरफोर्स ऑफिसर की पत्नी ने बताया कि 14 मार्च की रात को भी उनके घर में घुसपैठ की कोशिश हुई थी लेकिन तब एसएन मिश्रा ने बदमाशों को वहां से भगा दिया था. इसके बाद उन्होंने वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया था लेकिन तब फोर्स ने कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा देते हुए विभागीय स्तर पर इस मामले को देखने की बात कही थी.
लूट नहीं, टारगेट किलिंग की घटना

आगरा में शनिवार को राणा सांगा के खिलाफ बयान के विरोध में करणी सेना के विरोध में करीब 50 से 60 हजार राजपूत इकट्टा होते हैं. कुछ के हाथों में हथियार भी थे. पर भीड़ शांतिपूर्ण ही रही. क्योंकि यूपी सरकार नहीं चाहती थी कि प्रदेश में दंगा हो. पर मुर्शिदाबाद में जुमे की नमाज के बाद भीड़ को नियंत्रित करने का पश्चिम बंगाल सरकार का इरादा शायद यूपी जैसा नहीं था.

वक्फ संशोधन कानून को लेकर जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कानूनी मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संशोधित वक्फ कानून का मुस्लिम समाज पर असर को लेकर भी माथापच्ची की गई. बैठक में यह बात भी उठी कि नए कानून से दिक्कत क्या आएगी? कैसे केस लड़ा जाएगा और कानून की स्टडी पर जोर दिया गया.

मेहुल चोकसी बेल्जियम इलाज कराने के लिए पहुंचा था. उसे अस्पताल के लिए एंट्री भी मिल गई थी, लेकिन उसके पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. उसने बेल्जियम में रेजिडेंसी कार्ड हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. फिलहाल वह बेल्जियम पुलिस की हिरासत में जेल में है. इस केस के व्हिसल ब्लोअर ने भी उसे भारत लाने की अपील की है.