
प्रभास ने शाहरुख के गढ़ में जमकर कमाने का बनाया प्लान, अमेरिका में सबसे बड़ी भारतीय रिलीज होगी 'सलार'
AajTak
शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' का क्लैश अब पक्का हो चुका है. ये दोनों बहुत बड़ी फिल्में हैं और एक दूसरे के बिजनेस पर असर तो डालेंगी ही. शाहरुख ओवरसीज मार्किट के किंग हैं और अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर उनका तगड़ा दबदबा रहा है. मगर 'सलार' इस मार्किट में सबसे बड़ी भारतीय रिलीज बनने जा रही है.
'पठान' और 'जवान' जैसी दो तगड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज होनी है. फिल्म की रिलीज में वैसे तो अभी अच्छा-खासा वक्त है, मगर प्रभास की 'सलार' से जुड़ी लेटेस्ट अनाउंसमेंट ने अभी से माहौल मजेदार बना दिया है.
पहले 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही 'सलार' को मेकर्स ने आगे के लिए टाल दिया और अब अनाउंस कर दिया है कि ये भी 22 दिसंबर को रिलीज होगी. भारतीय सिनेमा में दो इतनी बड़ी फिल्मों का क्लैश अभी से फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. 'डंकी' और 'सलार' दोनों के हीरो, डायरेक्टर और सेटिंग बहुत तगड़ी हैं. एक ही दिन रिलीज हो रहीं ये दोनों फिल्में एक दूसरे के बिजनेस में तगड़ी सेंध लगाने वाली हैं. पैन इंडिया रिलीज 'सलार' को, हिंदी में बड़ा टेस्ट देना होगा. इस मार्किट में शाहरुख की 'डंकी' का दबदबा रहेगा. जबकि साउथ के राज्यों में 'सलार' का दबदबा रहेगा. लेकिन दोनों फिल्मों के बीच विदेशों यानी ओवरसीज मार्किट में तगड़ा मुकाबला होने वाला है.
शाहरुख को, इंटरनेशनल मार्किट में भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जाता है. उनका ओवरसीज रिकॉर्ड बहुत दमदार है. शाहरुख की फिल्मों के ओवरसीज कलेक्शन में नॉर्थ अमेरिका का बहुत बड़ा योगदान रहता है. लेकिन इस मार्किट में 'सलार' ने मामला दिलचस्प बना दिया है.
नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी भारतीय रिलीज होगी 'सलार' 1979 में जन्मे प्रभास की फिल्म को स्पेशल बनाने के लिए, मेकर्स ने नॉर्थ अमेरिका में 'सलार' को 1979 लोकेशंस में रिलीज करने का प्लान बनाया है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट में मेकर्स ने ये जानकारी शेयर की. ये प्लान सितंबर में 'सलार' की रिलीज देखते हुए बनाया गया था. लेकिन अब फिल्म टलने के बावजूद मेकर्स अपने इस वादे पर डटे हुए हैं.
1979 से ज्यादा लोकेशंस पर रिलीज को तैयार 'सलार', नॉर्थ अमेरिकन मार्किट में सबसे बड़ी भारतीय रिलीज होने जा रही है. इससे पहले वहां रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म 'RRR' थी. एसएस राजामौली की ऑस्कर विनर फिल्म इस मार्किट में 1165 लोकेशंस पर रिलीज हुई थी.
नॉर्थ अमेरिका के किंग हैं शाहरुख इसी साल शाहरुख की 'पठान', इस मार्किट में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी. 'पठान' ने पहले दिन 694 लोकेशंस से 1.86 मिलियन डॉलर (15 करोड़ रुपये से ज्यादा) का कलेक्शन किया था. वैरायटी की रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रति थिएटर्स 'पठान' की कमाई, नॉर्थ अमेरिका में रिलीज हुई कई हॉलीवुड फिल्मों से भी बेहतर थी. नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 भारतीय फिल्मों में दो फिल्में शाहरुख खान की हैं. देखें लिस्ट-

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.