पोन्नियिन सेल्वन प्रमोट करने The Kapil Sharma Show में नहीं गईं Aishwarya Rai, क्या सलमान खान हैं वजह?
AajTak
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में पोन्नियिन सेल्वन के सितारे गेस्ट बने नजर आएंगे. मगर बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन के मिसिंग होने की वजह से फैंस थोड़ा अपसेट नजर आ रहे हैं. लोगों ने इसे सलमान खान कनेक्शन बताने में देरी नहीं लगाई. मालूम हो, कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं.
इस शुक्रवार पोन्नियिन सेल्वन रिलीज हो रही है. मल्टीस्टारर फिल्म का एग्रेसिव प्रमोशन किया जा रहा है. साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट में पोन्नियिन सेल्वन के सितारे जमकर फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. इंडियन टीवी के मोस्ट लव्ड शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी पोन्नियिन सेल्वन की स्टारकास्ट पहुंची. शो में जमकर मस्ती और धमाल हुआ. लेकिन एक चीज जो हर कोई गौर कर रहा है वो ये कि 'द कपिल शर्मा शो' में ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं पहुंची थीं.
द कपिल शर्मा शो में नजर नहीं आईं ऐश्वर्या
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में पोन्नियिन सेल्वन के सितारे गेस्ट बने नजर आएंगे. विक्रम और तृषा ने शो को काफी कंटेंट भी दिया है. मगर बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन के मिसिंग होने की वजह से फैंस थोड़ा अपसेट नजर आ रहे हैं. ना ही प्रोमो में ऐश्वर्या की मौजूदगी दिखी और ना ही वायरल फोटोज में. अगर शो पर ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आतीं तो मजा दोगुना हो जाता. पर अफसोस ऐश्वर्या राय शो पर नहीं आईं.
कॉमेडी शो में क्यों नहीं दिखीं ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या राय के कपिल शर्मा शो पर नजर नहीं आने को लोगों ने सलमान खान कनेक्शन बताने में देरी नहीं लगाई. यूजर्स का मानना है क्योंकि कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं, इसलिए एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो में आना स्किप किया. कई लोगों ने ऐश्वर्या की गैरमौजूदगी को सलमान संग जोड़ा तो कुछ फैंस ऐश्वर्या राय को डिफेंड करते दिखे. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल शो में प्रमोट की थी. इसके जवाब में दूसरे यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या शो में आई थीं, मगर तब सलमान शो के प्रोड्यूसर नहीं थे. शख्स ने लिखा- कास्ट अलग अलग इंटरव्यू दे रही होगी, ऐश्वर्या राय दूसरी जगह प्रमोशन में बिजी होंगी.
खैर, ऐश्वर्या राय बच्चन क्यों द कपिल शर्मा शो में नहीं आईं, इसकी वजह तो वे ही बेहतर बता सकती हैं. ऐश्वर्या के अलावा मणि रत्नम और एआर रहमान भी द कपिल शर्मा शो पर नहीं पहुंचे थे. बात करें फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की तो, 30 सितंबर को सिनेमाघरों में इसके साथ विक्रम वेधा भी रिलीज हो रही है. पोन्नियिन सेल्वन एपिक पीरियड ड्रामा है जिसे लेकर साउथ में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को मणि रत्नम ने बनाया है. पोन्नियिन सेल्वन का बजट 500 करोड़ है. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें विक्रम, ऐश्वर्या राय, जयम रवि, कार्थी, तृषा लीड रोल में नजर आएंगे.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.