
पैसों की तंगी के बीच बढ़ा Jodha Akbar फेम एक्टर Lokendra Singh का डायबिटीज, अब कटाने पड़े पैर
Zee News
'जोधा अकबर' (Jodha Akbar) और 'ये है मोहब्बतें (Yeh hai Mohabbatein )' फेम एक्टर लोकेंद्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat) को अपना पैर गंवाना पड़ा. एक्टर ने अब अपना गम जाहिर किया है.
नई दिल्ली: 'जोधा अकबर' (Jodha Akbar) और 'ये है मोहब्बतें (Yeh hai Mohabbatein )' फेम एक्टर लोकेंद्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat) की परेशानियां और बढ़ गई हैं. लोकेंद्र पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. अब उन्होंने अपना पैर भी गंवा दिया है. लोकेंद्र का कहना है कि डायबिटीज को कभी नजरअंदाज न करें. कोविड पैंडेमिक आने के बाद से ही लोकेंद्र आर्थिंक समस्याओं से गुजर रहे थे, इसी बीच डायबिटीज के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई लोकेंद्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat) का स्ट्रेस लेवल बढ़ने की वजह से डायबिटीज एकदम से बढ़ गया, जिस वजह से उन्हें अपना पैर गंवाना पड़ा. ETimes से बात करते हुए लोकेंद्र कहते हैं, 'मैं कुछ नहीं कर सकता था. मैं कोविड महामारी से पहले अच्छी तरह से काम कर रहा था, लेकिन अब काम बहुत कम होने लगा और घर पर एक हर वक्त वित्तीय तनाव बना रहता था.'More Related News