
पैपराजी ने Mouni Roy को दी शादी की बधाई, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
AajTak
सेलेब्स को लेकर आये दिन कोई न कोई नई खबर आती रहती है. पर उस पर तब तक विश्वास नहीं किया जा सकता है. जब तक खुद सेलेब्स हकीकत बयां न करें. मौनी रॉय की शादी को लेकर भी यही सीन था. पर अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. इस बार शादी की खबर पर खुद मौनी रॉय ने मुहर लगाई है.
2022 में कई सेलेब्स अपनी नई लाइफ की शुरुआत करने वाले हैं. कोई एक्टिंग डेब्यू करने वाला है. किसी के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं कई लोग शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. इस लिस्ट में हमारी मौनी रॉय का नाम भी शामिल है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि मौनी रॉय बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियर संग सात फेरे लेने वाली हैं. पर अब ये खबर पक्की हो गई है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.