पूनम ढिल्लों के घर हुई लाखों की चोरी, शख्स गिरफ्तार, एक्ट्रेस बोलीं- अपनी सिक्योरिटी का ध्यान खुद रखना होगा
AajTak
बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है. पूनम के खार स्थित घर पर पेंटिंग का काम करने आए एक शख्स ने एक्ट्रेस के डायमंड ईयररिंग्स, 35 हजार रुपये नकद और 500 डॉलर की चोरी की. बाद में मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शख्स का नाम समीर अंसारी है.
बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है. पूनम के खार स्थित घर पर पेंटिंग का काम करने आए एक शख्स ने एक्ट्रेस के डायमंड ईयररिंग्स, 35 हजार रुपये नकद और 500 डॉलर की चोरी की. राहत की बात ये है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शख्स का नाम समीर अंसारी है.
मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, समीर अंसारी को पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर पर 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक पेंटिंग के काम के लिए रखा गया था. इस बीच अंसारी ने एक्ट्रेस के कपबोर्ड के लॉक न होने का फायदा उठाते हुए उसमें से सामान चुरा लिया. सोमवार, 6 जनवरी को मुंबई पुलिस ने अंसारी को पकड़ा था. बताया गया कि चुराए हुए पैसों में से 9 हजार रुपये अंसारी ने अपने पेंटिंग के साथियों को पार्टी देने में उड़ा दिए. पुलिस ने बाकी बचे 25 हजार, 500 डॉलर और डायमंड ईयररिंग्स को बरामद कर लिया है. इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने इंडिया टुडे/आजतक से बात की है.
पूनम ढिल्लों ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये कीमती सामान की नहीं बल्कि घुसपैठ की बात है. मैंने अपने कॉन्ट्रैक्टर से कहा कि उन्हें सावधान रहना चाहिए था. आप अजनबी और किसी ऐरे गैरे को लोगों के घर में घुसने नहीं दे सकते. लोगों से उनकी पहचान का प्रमाण लेना जरूरी है ताकि उनके अंदर भी कुछ करने से पहले थोड़ा डर हो. ये किस्मत की बात है कि हमें वक्त पर पता चल गया कि घर से कुछ चीजें गायब हैं. वरना वो बिक चुकी होतीं. जो भी हुआ वो बहुत दुख की बात है. लेकिन ये हमारे लिए सीख की बात है कि हमें अपनी सिक्योरिटी का ध्यान खुद ही रखना होगा.'
पूनम ढिल्लों ने बताया कि उनके बेटे अनमोल ढिल्लों ट्रैवल कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर को पेंट करवाने का फैसला किया था. इसके लिए तीन वर्कर्स को रखा गया था. अपने सफर से लौटने के बाद अनमोल ने ध्यान दिया कि घर से डायमंड ज्वेलरी और पैसे गायब हैं. इसके बाद पूनम ढिल्लों के मैनेजर ने पुलिस में FIR दर्ज की. फिर पुलिस ने घर में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की. एक वर्कर के उल्टा-सीधा जवाब देने के बाद पुलिस को शक हुआ. ऐसे में उन्होंने उससे सवाल-जवाब किए. जिसके बाद उसने अपना गुनाह कुबूल किया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया.
पूनम ढिल्लों के करियर की बात की जाए तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'पत्थर के इंसान', 'जय शिव शंकर', 'रमैया वस्तावैया', 'बंटवारा' में काम किया है. पूनम के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी पलोमा ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'दोनों' से डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट सनी देओल के बेटे राजवीर थे.
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. बाल्कनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहाँ से वे फैंस का अभिवादन करते थे. सीसीटीवी सिस्टम को हाईटेक बनाया गया है. खिड़कियों को कवर किया जा रहा है. पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है और एक टिकट स्थापित किया गया है. सलमान के परिवार के सदस्य अब पुलिस सुरक्षा में ही बाहर जाते हैं. ये सब बदलाव बाल्कनी पर हुए हमले और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद किए गए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जान का खतरा है. एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि सलमान खान लॉरेंस की टॉप 10 हिट लिस्ट में नंबर वन पर हैं. गैंग ने कई बार सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की, लेकिन हमले की योजना विफल रही. अमेरिका से लॉरेंस के भाई ने शूटर भेजकर सलमान के घर पर फायरिंग करवाई. गोल्डी बराड़ ने आज तक से इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका गैंग सलमान को जरूर मारेगा. इन खतरों के मद्देनजर सलमान के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.