!['पुष्पा' की दीवानी हुईं रूसी महिलाएं, जमकर किया रश्मिका के गाने पर डांस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/12/02/1456206-pushpa.jpg)
'पुष्पा' की दीवानी हुईं रूसी महिलाएं, जमकर किया रश्मिका के गाने पर डांस
Zee News
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'पुष्पाः द राइज' (Pushpa) 8 दिसंबर को रूस में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी रूस पहुंचे हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर रूसी महिलाओं का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'पुष्पाः द राइज' (Pushpa) का क्रेज देश के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. विदेश में भी फिल्म को बेशुमार प्यार मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था. अल्लू की फिल्म अब जल्द ही रूस में भी रिलीज होने जा रही है. वहीं, इस सबके बीच रूस की महिलाओं का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 'पुष्पा' का खुमार वहां के लोगों पर किस कदर चढ़ रहा है.
जमकर नाची महिलाएं