
'पुलिस पीछे पड़ गई, निकल यहां से', स्टंटबाज YouTuber की सुपरबाइक सीज, VIDEO
AajTak
एक जगह युवक 'पुलिस पीछे पड़ गई, निकल यहां से' कहता हुआ दिखाई देता है. हालांकि, वीडियो के अगले हिस्से में वो पुलिस की गिरफ्त में होता है और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आता है. युवक कहता है कि उससे गलती हो गई और वो फिर कभी ऐसे स्टंटबाजी नहीं करेगा.
बाइक से स्टंटबाजी कर रहे एक यूट्यूबर पर उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लिया है. यूट्यूबर की बाइक सीज करने के साथ उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. खुद यूट्यूबर ने स्टंटबाजी का वीडियो शेयर किया था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
घटना को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टंटबाजी करने वाले युवक को माफी मांगते हुए दिखाया गया है. इस ट्वीट में लिखा है- बाइक पर व्लॉगर द्वारा रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी कर वीडियो बनाया और Likes व Subscribers बढ़ाने के लिए Youtube पर पोस्ट किया. देहरादून पुलिस ने बाइक सीज कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए, आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
'चलते-फिरते नाम बना लेता है'
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ युवक बाइक से स्टंटबाजी कर रहे हैं. इसमें से एक युवक बाइक को बहुत बेतरतीब तरीके भगा रहा है. उसने अगले पहिये को उठा रखा है. इस दौरान सड़क पर काफी चहल-पहल होती है. बैकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है- 'उसे किसी के नाम की जरूरत नहीं. वो चलते-फिरते नाम बना लेता है.'
देहरादून- बाइक पर व्लॉगर द्वारा रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी कर वीडियो बनाया और Likes व Subscribers बढ़ाने के लिए Youtube पर पोस्ट किया। देहरादून पुलिस ने बाइक सीज़ कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज। यू-ट्यूबर ने माफी मांगते हुए, आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। pic.twitter.com/MsGBcfW8IV
एक जगह युवक 'पुलिस पीछे पड़ गई, निकल यहां से' कहता हुआ दिखाई देता है. हालांकि, वीडियो के अगले हिस्से में वो पुलिस की गिरफ्त में होता है और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आता है. वह कहता है कि उससे गलती हो गई और वो फिर कभी ऐसे स्टंटबाजी नहीं करेगा. युवक ने दूसरे लोगों से ट्रैफिक रूल फॉलो करने की अपील की.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!