पुलिस ने रोकी कार, अंदर मिलीं माया सभ्यता की 166 बेशकीमती चीजें!
AajTak
माया सभ्यता काल की 150 से ज्यादा अनमोल कलाकृतियां कार के अंदर से बरामद हुईं. इस मामले में अमेरिका के रहने वाले दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें एक महिला शामिल है जिसे पहले भी बेशकीमती सामान की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इन कलाकृतियों की कुल कीमत कितनी है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
एक कार से माया सभ्यता के वक्त की करीब 166 बेशकीमती कलाकृतियों को ले जाया जा रहा था. तभी पुलिस की नजर उस कार पर पड़ गई. इसके बाद कलाकृतियों को बरामद कर लिया गया. ये घटना ग्वाटेमाला की है. ग्वाटेमाला की पुलिस ने अमेरिका के रहने वाले पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया है.
हालांकि, इन कलाकृतियों की कुल कीमत कितनी है, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. बीबीसी की रिपोर्ट में आर्कियोलॉजिस्ट ने कहा कि इन 166 कलाकृतियों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा आइटम असली और हिस्पैनिक काल से पहले के हैं.
ग्वाटेमाला पुलिस ने बताया कि एक महिला इस तरह की हरकत करते हुए पहले भी गिरफ्तार की गई थी. उसके पास से हिस्पैनिक काल के पहले के मूल्यवान सामान बरामद हो चुके थे. पूर्व में महिला को ग्वाटेमाला सिटी एयरपोर्ट से पकड़ा गया था.
एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को महिला के बैग के अंदर से माया सभ्यता के दो पत्थर मिले थे. उस समय महिला ने पूछताछ में बताया था कि ये पत्थर वह एंटीगुआ के बाजार से खरीदकर लाई थी.
49 साल की महिला पर 'राष्ट्रीय धरोहर की स्मगलिंग' के तहत केस दर्ज हुआ था. महिला को तब इस शर्त के आधार पर जमानत मिली थी कि वह ग्वाटेमाला छोड़कर नहीं जाएगी. इसके ठीक तीन बाद महिला फिर से एंटीगुआ के दक्षिण-पश्चिमी इलाके से गिरफ्तार हुई. हाल में वह 62 साल के शख्स के साथ गिरफ्तार की गई.
माया सभ्यता का दौर 250 ईसापूर्व से, ईसा के जन्म के 900 साल के बाद के वक्त को माना जाता है. यह सभ्यता मेक्सिको, ग्वाटेमाला, बेलिज, होंडुरास, अल सल्वाडोर जैसे देशों में फैली हुई थी.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.