पुणे: NCP के पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या से सनसनी, कत्ल से पहले इलाके की बिजली हुई गुल, फिर हमलावरों ने बरसाई गोलियां
AajTak
चुनावी राज्य महाराष्ट्र में एनसीपी नेता पर फायरिंग का मामला सामने आया है. पुणे में अजीत पवार की पार्टी के पूर्व कॉर्पोरेटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस वारदात में एनसीपी नेता की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पुणे में बड़ी वारदात सामने आई है. यहां अजीत पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व कॉर्पोरेटर (नगरसेवक) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई. जान गंवाने वाले एनसीपी के पू्र्व नगरसेवक का नाम वनराज आंदेकर है. वनराज पर लंबे ब्लेड वाले धारदार हथियार (दरांती) से भी हमला किया गया. इस हमले में एनसीपी नेता की मौत हो गई. पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर इस सनसनीखेज अपराध की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना पुणे के नाना पेठ इलाके में हुई. सूत्रों के मुताबिक वनराज पर हमलावर ने रविवार रात 8.30 बजे के करीब पिस्टल से गोलियां चलाईं. हमले में घायल आंदेकर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हमलावर ने 5-6 राउंड फायर किए
घटना के बाद नाना पेठ में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त वनराज पर हमला हुआ, वह नाना पेठ के डोके तालीम इलाके में ठहरे हुए थे. इस दौरान हमलावर ने पिस्टल से पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं. वनराज पर फायरिंग से पहले कथित तौर पर इलाके में बिजली गुल हो गई थी.
आपसी रंजिश हो सकती है वजह
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. वनराज को नजदीकी केईएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि वनराज आंदेकर की हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद भी हो सकता है. पुणे पुलिस हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए लिए टीमें गठित की गई हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'