पीरियड्स से जुड़े इन मिथक पर आज भी महिलाएं करती हैं यकीन, जानें इनकी सच्चाई
Zee News
Periods Myth: पीरियड्स को आज भी गंदा या फिर खराब माना जाता है.अधिकतर महिलाएं कही-सुनी बातों पर यकीन करती हैं. आइए जानते हैं उन मिथक के बारे में जिन पर महिलाएं भी भरोसा करती हैं.
नई दिल्ली:Periods Myth:पीरियड्स महिलाओं के लिए एक नेचुरल प्रोसेस होता है.पीरियड्स को लेकर महिलाओं के बीच कई तरह के मिथक फैले हुए हैं. कुछ ऐसी बाते हैं जिन्हें खुद महिलाएं ही नहीं जानती हैं. अधिकतर महिलाएं कही-सुनी बातों पर यकीन करती हैं जिसकी वजह से पीरियड्स को अछूत मानती हैं. अक्सर आपने सुना होगा कि पीरियड्स के दौरान अचार डिब्बे को नहीं छूना चाहिए. इससे अचार खराब हो जाएगा. इसके अलावा पीरियड्स के दौरान गेम्स नहीं खेलना चाहिए.
भारत में पीरियड्स एक बहुत बड़ा टैबू है. आज भी कई घरो में महिलाएं पीरियड्स के दौरान बिस्तर पर नहीं बल्कि अलग कमरे में सोती है. आज भी अधिकतर लोग पीरियड्स के दौरान मिथक पर भरोसा करते हैं.