
पीठ की जगह उर्फी जावेद ने इस जगह लगाए पंख, यूजर्स बोले- एंजिल प्रिया मिल गई दोस्तों!
Zee News
Urfi Javed feather look: उर्फी जावेद ने हर बार सोशल मीडिया पर अपनी लुक से सबको इंप्रेस करती हैं. ऐसे में पंखों के साथ नई ड्रेस में उर्फी जावेद कहर ढा रही हैं. लोग उनकी तारीफ में शायरियों लिख रहे हैं.
नई दिल्ली: कहते हैं ना कि जब इंसान ज्यादा हवा में उड़ने लगता है तो उसे पंख लग जाते हैं. उर्फी जावेद किसी के कहने से पहले ही खुद को पंख लगा बैठी हैं. उनके इस लुक को देख लोगों का तो दिमाग ही खिसक गया है. किसी ने तारीफ की तो किसी ने ट्रोल लेकिन उर्फी जावेद को किसी से क्या ही फर्क पड़ता है.
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने चाहने वालों को फिर एक बार सरप्राइज दिया है. बेसब्री से उनके अगले लुक इंतजार करने वाले फैंस देखते ही दंग रह गए. उर्फी जावेद ने शरीर के आगे के हिस्से को पंखों से कवर किया. हलके नीले रंग के पंखों से.
More Related News