![पिता Sunil Dutt की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए Sanjay Dutt, लिखा- आप मेरे लिए सब कुछ थे पापा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831783-sanjay-dutt.jpg)
पिता Sunil Dutt की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए Sanjay Dutt, लिखा- आप मेरे लिए सब कुछ थे पापा
Zee News
आज अपने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पिता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने पिता के कितने करीब रहे हैं ये तो सभी जानते हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) नशे की लत से लड़ रहे थे जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया. इसके बाद पूरे वक्त उनके पिता ने ही उनका साथ दिया और सुनील दत्त (Sunil Dutt) की कैमिस्ट्री संजय के साथ कैसी थी इस बात को उनकी बायोपिक फिल्म संजू में भी बखूबी दिखाया गया है. A parent, an idol, a friend, a mentor - you were everything to me. Love you Dad, miss you. पिता के साथ ऐसी थी कैमिस्ट्री संजय अपने माता-पिता को बहुत मिस करते हैं और हर साल उनकी डेथ एनिवर्सरी पर कुछ न कुछ जरूर पोस्ट करते हैं. आज अपने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पिता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. फोटो में संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. सुनील दत्त (Sunil Dutt) कैमरा की तरफ देख रहे हैं और संजय अपने पिता को देख रहे हैं. — Sanjay Dutt (@duttsanjay)More Related News