
पिता Aamir Khan का पुराना वर्कआउट वीडियो देखकर चौंक गईं आइरा, दिया ऐसा रिएक्शन
Zee News
फिल्म धूम-3 (Dhoom-3) में उन्होंने एक रॉबर का किरदार निभाया था जो अपने जुड़वा भाई के साथ मिलकर करोड़ों की लूट को अंजाम देता है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी हर फिल्म में चीजों को हकीकत के बेहद करीब ले जाने में यकीन रखते हैं. चाहे फिल्म का कोई सीन हो या फिर उनका किरदार, आउटफिट से लेकर फिजीक तक और इमोशन्स से लेकर सेटअप तक, आमिर खान हर चीज को जीवंत कर देने के लिए जाने जाते हैं. वायरल हो रहा आमिर का पुराना वीडियो फिल्म धूम-3 (Dhoom-3) में उन्होंने एक रॉबर का किरदार निभाया था जो अपने जुड़वा भाई के साथ मिलकर करोड़ों की लूट को अंजाम देता है. फिल्म के लिए आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी फिजीक से लेकर एक्सप्रेशन्स तक हर चीज पर जमकर मेहनत की थी. अब धूम-3 (Dhoom-3) के वक्त का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर डंबल्स से वर्कआउट करते दिख रहे हैं.More Related News