
पिता की फोटो के साथ आई दुल्हन, आंखों में थे आंसू, Video Viral
AajTak
दुल्हन ने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था. उस वक्त वह महज 9 साल की थी. उसके दादा ने उसकी देखभाल की. शादी वाले दिन भी दादा ने पिता का रोल निभाया. दुल्हन उनका हाथ पकड़कर मंडप तक पहुंची. इस दौरान दुल्हन के हाथों में दिवंगत पिता की तस्वीर ली हुई थी.
शादी, लोगों के लिए जीवन की सबसे खास घटनाओं में से एक होती है. दूल्हा-दुल्हन शादी के दिन चाहते हैं कि उनके परिवार और करीबी दोस्त जरूर आएं. खासकर मां-बाप. अगर इनमें से कोई एक भी करीब ना हो तो उसकी कमी बहुत खलती है. एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब दुल्हन अपने गुजर चुके पिता की तस्वीर के साथ मंडप में एंट्री ली.
दुल्हन के साथ पिता की जगह उसके दादा होते हैं. शादी के दिन आंखों में आंसू और हाथ में पिता की यादों को लेकर दुल्हन मंडप में दाखिल होती है. दुल्हन का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो गए.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर priyankabhati169 नाम के पेज से शेयर किया गया है. priyankabhati169 के मुताबिक, दुल्हन प्रियंका भाटी ने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था. उस वक्त प्रियंका महज 9 साल की थीं.
तब से लेकर आज तक प्रियंका के दादा ने उनकी देखभाल की. शादी वाले दिन भी दादा ने पिता का रोल निभाया. प्रियंका उनका हाथ पकड़कर मंडप तक पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका के हाथों में अपने दिवंगत पिता की तस्वीर थी.
प्रियंका कहती हैं- मैं 9 साल की थी जब पापा का निधन हो गया. लेकिन उनकी यादें आज भी मेरे दिलों दिमाग में बसी हुई हैं. वो अपनी बेटी के लिए सब कुछ कुर्बान करने वाले शख्स थे. मुझे आम बहुत पसंद थे. इसलिए जैसे ही गर्मियां शुरू होती थीं, वो ढेर सारे आम लेकर घर आ जाते थे
प्रियंका ने कहा कि उस वक्त सबकुछ कितना अच्छा था. लेकिन कैंसर से पीड़ित होने के बाद उनका अधिकांश समय बिस्तर पर ही बीता. बिस्तर पर भी वो हमेशा मेरे बारे में ही पूछते रहते थे. उनके गुजर जाने के बाद मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!