![पिज्जा स्लाइस पहन Uorfi Javed ने लूटी लाइम लाइट, वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/06/13/1873347-u.jpg)
पिज्जा स्लाइस पहन Uorfi Javed ने लूटी लाइम लाइट, वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो
Zee News
Uorfi Javed look: उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने लुक से लोगों का सिर दर्द कर दिया है. एक्ट्रेस ने इस बार कपड़े का नहीं बल्कि खाने का ही टॉप बना लिया. नए वीडियो में एक्ट्रेस पिज्जा स्लाइल पहने नजर आईं.
नई दिल्ली:Uorfi Javed look: अपने अतरंगी लिबाजों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसे देख लोगों ने एक बार फिर अपना सिर पकड़ लिया.इस वीडियो में वह पिज्जा स्लाइस का बना हुआ टॉप पहने दिख रही हैं.इतना ही नहीं वह इस वीडियो में पिज्जा खाती हुई भी दिखाई दी.
More Related News