पिछली फिल्म फ्लॉप होने के बाद हिट के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, 'सत्यप्रेम की कथा' को मिली सॉलिड ओपनिंग!
AajTak
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म के ट्रेलर और गानों को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा की जोड़ी थी जिसे 'भूलभुलैया 2' में जनता ने काफी पसंद किया था. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म को थिएटर्स में शानदार शुरुआत मिली है.
कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'शहजादा' थिएटर्स में उस तरह का कमाल नहीं कर पाई थी. पिछले कुछ सालों से लगातार हिट्स देते आ रहे कार्तिक के फैन्स के लिए ये थोड़ी टेंशन की बात जरूर थी. लेकिन अब कार्तिक की नई फिल्म उनके फैन्स लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. कियारा अडवाणी के साथ कार्तिक की नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. गानों और प्रमोशनल कंटेंट को मिले सॉलिड रिस्पॉन्स के बाद, उम्मीद की जा रही थी कि इस बार कार्तिक की फिल्म जनता को थिएटर्स में वापस ले आएगी.
'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को, ईद के मौके पर थिएटर्स में पहुंची है. जैसा कि थिएटर्स का ट्रेंड चल रहा है, सुबह के शोज में ठीकठाक ही भीड़ रही. लेकिन दोपहर बाद फिल्म को मिले पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने असर दिखाना शुरू किया और शोज में भीड़ बेहतर हुई. अब 'सत्यप्रेम की कथा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी है. अनुमान बता रहे हैं कि कार्तिक-कियारा की इस डिफरेंट लव स्टोरी को जनता काफी पसंद कर रही है.
पहले दिन 'सत्यप्रेम की कथा' ने की सॉलिड शुरुआत बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि पहले दिन कार्तिक-कियारा की फिल्म का कलेक्शन डबल फिगर में पहुंच गया है. 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए नेशनल चेन्स में ही 55 हजार टिकट्स एडवांस में बुक हुए थे. एडवांस बुकिंग देखत हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 7 से 8 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है.
अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि पहले दिन कार्तिक की फिल्म ने 9 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को रिव्यू ठीकठाक मिले हैं और जनता से इसे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. इससे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और बेहतर हो सकता है.
'शहजादा' से उबारने और प्रेम-कथा कार्तिक की पिछली फिल्म 'शहजादा' बहुत शोर-शराबे के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म की कहानी थिएटर्स में दर्शकों को नहीं बांध पाई. 'शहजादा' ने पहले दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. 'भूल भुलैया 2' की धमाकेदार कामयाबी के बाद थिएटर्स में लौटे कार्तिक की फिल्म से किसी को भी इतनी फीकी परफॉरमेंस की उम्मीद नहीं थी. लेकिन अब 'सत्यप्रेम की कथा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे कार्तिक को साल की पहली हिट मिलने का चांस पुख्ता होता दिख रहा है.
कार्तिक के करियर की तीसरी बेस्ट ओपनिंग 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले दिन 9 से 10 करोड़ रुपये का जो नेट इंडिया कलेक्शन किया है, ये कार्तिक के करियर की तीसरी बेस्ट ओपनिंग भी है. इससे पहले उनकी सबसे बड़ी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी. 2020 में आई कार्तिक की फिल्म 'लव आजकल' ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ कार्तिक की फिल्म 'पति पत्नी और वो' को 9.10 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. फाइनल नम्बर्स के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' का ओपनिंग कलेक्शन इससे बड़ा नजर आ सकता है.