पायलट ने कहा- हां... और उड़ान के दौरान विमान में कपल ने कर ली शादी!
AajTak
दूल्हा-दुल्हन ने हवा में उड़ते विमान में शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. कपल की शादी में दूसरे यात्री मेहमान बने थे.
शादी के लिए जा रहे एक कपल की फ्लाइट कैंसल हो गई. आनन-फानन में वे दूसरे प्लेन में सवार होकर वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए. इस बीच फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने हवा में ही शादी कर ली.
इस शादी में दूसरे यात्री, विमान के क्रू मेंबर्स आदि उनके मेहमान बने. खुद एयरलाइन कंपनी ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए पूरा किस्सा बताया है.
दरअसल, अमेरिका के Oklahoma City में रहने वाले पाम पैटरसन (Pam Patterson) और जेरेमी साल्डा (Jeremy Salda) अपनी शादी के लिए Las Vegas जा रहे थे. तभी उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है. जिसके चलते उन्हें अपनी शादी के प्लान को टालने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस बीच उन्हें क्रिस नाम का एक शख्स मिला, जिसने कहा कि वो उनकी शादी करवा सकता है.
तीनों ने फ़ौरन Southwest Airlines में टिकट बुक किया और वेडिंग वेन्यू के लिए निकल पड़े. इस दौरान पैटरसन और साल्डा, दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस पहने हुए थे. उन्हें देखकर विमान के पायलट ने माजरा पूछा. कपल ने बताया कि वो शादी के लिए जा रहे थे, लेकिन उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई.
इस बीच पैटरसन ने मजाक में पायलट से कह दिया कि अब वो विमान में ही शादी रचाने जा रहा है. बस फिर क्या था, पायलट ने भी हां कह दिया और विमान के क्रू मेंबर्स ने पैटरसन और साल्डा के विवाह की तैयारियां शुरू कर दीं. बीते शुक्रवार को हवा में उड़ते विमान के अंदर पैटरसन और साल्डा ने शादी रचाई. जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.