
'पापा के श्राद्ध पर मैंने लजीज खाना खाया', नोएडा की लड़की पर भड़के यूजर्स
AajTak
Noida Girl Shradh Viral Video: पिता के श्राद्ध के मौके पर क्या-क्या खाया, इसको लेकर नोएडा में रहने वाली एक लड़की ने वीडियो बनाया. लड़की का वीडियो वायरल हो गया है. यूजर्स लड़की पर भड़क रहे हैं. लड़की ने बताया था कि उसने माचा ओटमील (Matcha oatmeal) समेत कई डिश और ड्रिंक्स का सेवन किया था.
नोएडा में रहने वाली एक लड़की ने पिता के श्राद्ध के दिन वीडियो बनाकर बताया कि उसने क्या-क्या खाया. श्राद्ध वाले दिन लड़की लजीज व्यंजन और डिंक्स लेते हुए दिखीं. सोशल मीडिया पर लोग लड़की पर जमकर निशाना साध रहे हैं. यूट्यूब पर लड़की के 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनका वीडियो यूट्यूब और ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
नोएडावासी यूट्यूब क्रिएटर रोही राय (Rowhi Rai) वीडियो में कह रही हैं कि उनके पिता का श्राद्ध है, ऐसे में वह दिन में केवल एक बार नमक और तेल वाला खाना सकती हैं. इसी वजह से उन्होंने ब्रेकफास्ट में माचा ओटमील (Matcha oatmeal) ऑर्डर किया. वीडियो में वह कह रही हैं कि जो डिश उन्होंने ऑर्डर की थी, वह खाने में बेहद टेस्टी थी. इस डिश को उन्होंने 10 में से 8 नंबर दिए.
रोही वीडियो में अपना लंच भी दिखा रही हैं. इस दौरान वीडियो में उनका दोस्त साहिल भी दिखा, साहिल के साथ वह मेथी के पराठे और आलू की सब्जी खाती हुई दिख रही हैं. मां के हाथ के बनाए खाने को उन्होंने 10 में से 10 नंबर दिए.
वह यहीं नहीं रुकी, इसके बाद वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि यह सब खाने के बाद उन्होंने बाहर जाकर Pink Lemonade ड्रिंक लिया. हालांकि, उनको यह ड्रिंक पसंद नहीं आया. इस ड्रिंक को उन्होंने 10 में से 2 नंबर दिए.
रोही ने Fathers Day के मौके पर एक अन्य वीडियो में अपने परिवार के बारे में बताया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उनके पिता का निधन हो चुका है. रोही दार्जिलिंग में पैदा हुईं, उनकी परवरिश नोएडा में हुई है. वीडियो में वह यह भी कह रही हैं कि उनकी शुरुआती जीवन गरीबी में बीता था. रोही ने बताया कि उनके बड़े भाई खेल अकादमी चलाते हैं.
'श्राद्ध के दिन पकवान नहीं खाए जाते' वहीं रोही अपने वायरल वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गईं. कुछ यूजर ने यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि आखिर हमारा देश कहां जा रहा है? कुछ यूजर्स ने लिखा कि श्राद्ध के नाम पर पार्टी की जा रही है. श्वेत नाम के यूजर ने लिखा कि श्राद्ध के दिन जायकेदार खाना नहीं खाया जाता है. यह दिन अपने प्रियजनों को याद करने के लिए होता है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!