'पापा कहते हैं...' पर बेटे आजाद के साथ थिरके आमिर खान, बाप-बेटे का डांस देख इम्प्रैस हुए फैंस
AajTak
आयरा खान के रिंग सेरेमनी की एक और झलकी सामने आई है. इस बार ये वीडियो एक्टर विजय वर्मा ने शेयर किया है. जहां आमिर अपने बेटे आजाद के साथ इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. ये गाना आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक का है. जिस फिल्म से आमिर ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का अपने बच्चों से खास नाता है. इस वक्त तो आमिर अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते भी दिख रहे हैं. आमिर की बेटी आयरा की सगाई जो थी. ऐसे में उनकी खुशी का भी सातवें आसमान पर होना लाजिमी है. अब बेटी की सगाई हो और आमिर डांस ना करें, यो तो हो ही नहीं सकता. तो भई आमिर तो नाचे ही, लेकिन साथ में बेटे आजाद को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया. यहां मजेदार बात ये रही कि आमिर ने आजाद के साथ उस गाने पर डांस किया, जो उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है.
आयरा की हुई सगाई ये तो हमने आपको बताया ही था कि आमिर और रीना की बेटी आयरा ने अपने लव ऑफ लाइफ नुपूर शिखरे से सगाई कर ली है. दोनों ने एक दूसरे को एंगेजमेंट रिंग पहनाई और अपनी प्यार को नए आयाम पर पहुंचाया. आयरा इस मौके पर रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं पिछले दिनों हमने आपको एक वीडियो भी दिखाया था, जहां आमिर खान अपने दोस्त मंसूर खान के साथ रिंग सेरेमनी के दिन 'पापा कहते हैं...बड़ा नाम करेगा गाने' पर डांस कर रहे थे.
आजाद संग आमिर का डांस अब इसी दिन की एक और झलकी सामने आई है. इस बार ये वीडियो एक्टर विजय वर्मा ने शेयर किया है. जहां आमिर अपने बेटे आजाद के साथ इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. ये गाना आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक का है. जिस फिल्म से आमिर ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आमिर को बेटे आजाद के साथ इस गाने पर डांस करते देख फैंस यादों की दुनिया में खो गए. 90s के इस गाने से लोगों की काफी यादें जुड़ी हैं.
फैंस हुए नॉस्टैलजिक
पिता-बेटे को साथ डांस करते देख यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि ये है लाइफ का सर्कल. वहीं लोग आमिर को सफेद दाढ़ी में देखकर भी उदास हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आमिर को बूढ़ा होते देख अच्छा नहीं लग रहा. वहीं एक यूजर ने कहा- आमिर को एक टाइट, और उन्हें जरूरत है कुछ वक्त के ब्रेक की.