
पाकिस्तान में बिग बॉस 16 की चर्चा, एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सलमान खान पर किया कमेंट
AajTak
बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच डिनर करेंगे. जिस पर बवाल हो गया है. पाकिस्तान में सलमान के कंटेस्टेंट्स संग डिनर की तस्वीर वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने पाकिस्तानी शो तमाशा को कॉपी किया है. अदनान सिद्दीकी ने भी इस मुद्दे को हवा दी है.
बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार भी इस सीजन की तरह अलग होगा. पहली बार ऐसा होगा जब होस्ट सलमान खान घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच डिनर करेंगे. इससे पहले रियलिटी शो में ऐसा कभी भी देखने को नहीं मिला. इस नए ट्विस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. मगर वहीं देखिए हमारे पड़ोसी मुल्क में भी सलमान खान के कंटेस्टेंट्स संग डिनर करने के चर्चे होने लगे हैं.
पाकिस्तान में बिग बॉस 16 की चर्चा
माजरा ये है कि पाकिस्तान में सलमान के कंटेस्टेंट्स संग डिनर की तस्वीर वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स ने पाकिस्तानी शो तमाशा को कॉपी किया है. भला कैसे, चलिए जानते हैं. आपको याद होगा इसी साल पाकिस्तान में भी बिग बॉस जैसे फॉर्मेट पर बना शो शुरू हुआ है. जिसका नाम है तमाशा. इसे पाकिस्तानी सिनेमा के सीनियर एक्टर अदनान सिद्दीकी होस्ट करते थे. अदनान ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- पहली बार सलमान खान बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स संग डिनर कर रहे हैं और घर के अंदर से ही वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं. बिल्कुल वैसे जैसे अदनान सिद्दीकी ने तमाशा में किया था.
अदनान ने किस पर कसा तंज?
अदनान के इस बात को हवा देने के बाद ये मामला बड़ा हो गया है. ऊपर से अदनान सिद्दीकी का कैप्शन भी लोगों का अटेंशन खींचता है. कैप्शन में लिखा है- मेरे प्यारे दोस्तों/क्रिटिक्स, मैं अपना केस हारता हूं. इसके साथ एक्टर ने हैंड्स फोल्डिंग इमोजी और विंक आई इमोजी बनाया है. अदनान का ये कमेंट उन आरोपों का जवाब समझा जा रहा है जब उनके शो को ट्रोल किया गया और इंडियन बिग बॉस की कॉपी बताया गया था.
लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.