पाकिस्तान ने ठुकराया भारत का प्रस्ताव, अफगानिस्तान को मदद भेजने के रास्ते में बना रोड़ा
AajTak
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की मानवीय मदद के लिए गेहूं और दवाइयों को भारतीय या अफगान ट्रकों में ले जाने के भारत के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत इस मामले में पाकिस्तान को लेकर गलत सूचना फैला रहा है.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए मानवीय मदद के रूप में 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं को वाघा बॉर्डर से भारतीय या अफगान ट्रकों में ले जाने के भारतीय प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. पाकिस्तानी अधिकारियों का आरोप है कि नई दिल्ली ‘असंभव’ विकल्पों का सुझाव देकर अपने पैर खींच रही थी.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.