'पाकिस्तान ने खेला डबल गेम', अमेरिका ने अब मानी ये बात!
AajTak
अमेरिका अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में पाकिस्तान की अहम भूमिका देखता है, लेकिन एक अमेरिकी सीनेटर का कहना कि भारत का यह पड़ोसी मुल्क अपने दोनों हाथों से लड्डू खाता रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की 11 सितंबर तक वापसी का ऐलान किया है. इसके साथ ही नाटो ने भी अपने सैन्य बल को वापस बुलाने का फैसला किया है. अमेरिका अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में पाकिस्तान की अहम भूमिका देखता है, लेकिन एक अमेरिकी सीनेटर का कहना कि भारत का यह पड़ोसी मुल्क अपने दोनों हाथों से लड्डू खाता रहा है. (फाइल फोटो-PTI) सीनियर अमेरिकी सांसद जैक रीड ने कहा है कि पाकिस्तान दो तरफा खेल खेलता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता रहा है और इसके चलते तालिबान की अफगानिस्तान में जड़ें जमती गईं. (फाइल फोटो-Getty Images)विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.