पाकिस्तान को दोस्त चीन ने दिया झटका, दिया भारत का साथ
AajTak
चीन की मेजबानी में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन 24 जून को एक बैठक में गैर ब्रिक्स देशों को आमंत्रित किया गया था. पाकिस्तान इस बैठक में शामिल नहीं हो पाया था, जिसके लिए पाकिस्तान ने भारत का नाम लिए बगैर उसे जिम्मेदार ठहराया था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बदल रहे घटनाक्रमों के बीच पाकिस्तान को चीन और रूस से झटका लगा है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन एक बैठक में पाकिस्तान को शामिल किए जाने से रोकने के फैसले पर चीन ने भारत का साथ दिया है.
चीन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बैठक के आयोजन का फैसला ब्रिक्स देशों ने मिलकर आपसी सलाह-मशविरे के बाद लिया था.
दरअसल पाकिस्तान ने 24 जून को हुए ब्रिक्स आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास किया था लेकिन वह इस बैठक में शामिल नहीं हो पाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर निशाना साधते हुए उसे जिम्मेदार ठहराया था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा था, हमने नोट किया है कि इस साल ब्रिक्स से अलग वैश्विक विकास पर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें कई विकासशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को आमंत्रित किया गया था. लेकिन खेदजनक है कि ब्रिक्स के एक सदस्य देश ने इसमें पाकिस्तान की भागीदारी को रोक दिया.
हालांकि, पाकिस्तान ने सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया था. चीन के स्पष्टीकरण के बाद अब ऐसा लगता है कि यह फैसला इस आधार पर लिया गया कि पाकिस्तान एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में योग्य नहीं है.
अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि उच्चस्तरीय बैठक के आयोजन का फैसला ब्रिक्स देशों के बीच सलाह-मशविरे पर आधारित था. हालांकि, उन्होंने खुलकर इस पर बात नहीं की.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?