
पाकिस्तान की पहली TV एंकर का देहांत, 17 साल की उम्र में किया करियर का आगाज
Zee News
कंवल नसीर पिछले कुछ अरसे से शुगर की बीमारी का शिकार थीं और उन्हें कुछ दिल पहले ही इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में दाखिल कराया गया था.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की पहली टीवी एंकर कंवल नसीर कुछ दिन बीमार रहने के बाद 70 साल की उम्र में इस दुनिया का अलविदा कह गईं. कंवल नसीर रेडियो और टीवी से 5 दशकों से भी ज्यादा अरसे से जुड़ी रहीं. उन्होंने महज 17 बरस की उम्र में अपने करियर का आगाज किया था.More Related News