पाकिस्तान एयरलाइंस ने नहीं चुकाया रूस का बकाया, बदलना पड़ा फ्लाइट का रूट
AajTak
पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. मार्च के अंत में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.915 बिलियन अमरीकी डालर की भारी गिरावट आई है. महंगाई 13.8% पर आ गई है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया पिछले एक महीने में 186 से 202 तक पहुंच गया.
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती का सामना करना पड़ा. दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने के चलते रूस ने फ्लाइट को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया. इसके बाद इस्लामाबाद से टोरंटो जा रही फ्लाइट को रूट बदलना पड़ा.
24NewsHD टीवी चैनल के मुताबिक, यह मामला 17 जून का है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की इस्लामाबाद से टोरंटो जा रही फ्लाइट को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस नहीं मिला. इसके बाद इस फ्लाइट को पहले कराची लाया गया. यहां से फ्लाइट ने रूस की वजह यूरोपीय देशों के एयर स्पेस का इस्तेमाल किया और फ्लाइट टोरंटो पहुंची.
बताया जा रहा है कि पीआईए की फ्लाइट PK781 में 250 से ज्यादा यात्री थे. इन्हें कराची से रवाना किया गया. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) को ओवरफ्लाइंग क्लीयरेंस के शुल्क के लिए पैसा ट्रांसफर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कहना है कि रूस को वैश्विक प्रतिबंधों के चलते पेमेंट प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पीआईए को वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ा.
एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि टोरंटो के लिए उड़ान को ईरान, टर्की और यूरोप का रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ा. विमान ने कराची से उड़ान भरी. वहीं, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा, PIA की इस्लामाबाद से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट लेट है, दरअसल, रूस ने पीआईए से बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा है.
उधर, सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी सरकार से पूछा कि इस ''शर्मनाक स्थिति'' की वजह क्या है? यह सब ऐसे समय में हुआ, जब पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इस बीच, मार्च के अंत में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.915 बिलियन अमरीकी डालर की भारी गिरावट आई है. महंगाई 13.8% पर आ गई है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया पिछले एक महीने में 186 से 202 तक पहुंच गया.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.