पाकिस्तानी सिंगर Meesha Shafi को तीन साल की सजा, Ali Zafar पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
Zee News
पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी (Meesha Shafi) ने पाकिस्तान के ही एक्टर और सिंगर अली जफर (Ali Zafar) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. आरोप सिद्ध ना कर पाने पर अब मीशा (Meesha) को तीन साल की सजा सुनाई गई है.
नई दिल्ली: साल 2018 में एक हैशटैग प्रचलित हुआ MeToo, जिसके तहत महिलाएं उनके साथ हुए यौन शोषण की कहानी बयां कर रही थीं. इस हैशटैग से कई नामी हस्तियां भी जुड़ीं और कई खुलासे भी हुए. हॉलीवुड से चला यह मूवमेंट पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री (Pakistani Film Industry) तक पहुंचा और पाकिस्तानी सिंगर और ऐक्ट्रेस मीशा शफी (Meesha Shafi) ने बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर और सिंगर अली जफर (Ali Zafar) पर छेड़खानी करने और गलत इरादे से स्टूडियो में पकड़ लेने का आरोप लगाया. 2 साल पहले पाकिस्तानी सिंगर और ऐक्ट्रेस मीशा शफी (Meesha Shafi) ने अली जफर (Ali Zafar) पर छेड़खानी करने और गलत इरादे से स्टूडियो में पकड़ लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद मीशा शफी (Meesha Shafi) ने अली जफर (Ali Zafar) के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया था. इसी मामले में पिछले साल सितंबर में मीशा शफी (Meesha Shafi) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब खबर आ रही है कि मीशा (Meesha Shafi) को 3 साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं.More Related News