पाकिस्तानी शख्स ने अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ को दिया अनोखा 'अंडरवियर चैलेंज'
AajTak
पाकिस्तान तरह-तरह के चैलेंज से जूझ रहा है. एक तरफ महंगाई का हाहाकार है. जहां खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं आतंकियों को संभालने का भी चैलेंज है. लेकिन इन सबसे हटकर पाकिस्तान में सुर्खियां बटोर रहा है अंडरवियर चैलेंज. एक पाकिस्तानी शख्स ने तो ट्विटर पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ को ये चैलेंज पूरा करने के लिए दे दिया है. देखें क्या है ये 'अंडरवियर चैलेंज'.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.