
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Amna Ilyas ने सोफे पर लेटकर दिया पोज, एक्सप्रेशंस का उड़ा मजाक, ट्रोल्स बोले- बस मरने वाली है
AajTak
अम्ना की ग्लैमरस तस्वीरें टेम्प्रेचर हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. साइड पार्टेड हेयर्स, मिनिमल मेकअप में अम्ना इलियास स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी है. जहां फैंस को अम्ना इलियास का ये लुक भाया है, वहीं कई लोगों को एक्ट्रेस के पोज, ड्रेसअप और एक्सप्रेशंस से दिक्कत है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अम्ना इलियास सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. अपनी ग्लैमरस इमेज की वजह से अम्ना इलियास इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उनके फोटोशूट्स वायरल होते हैं. लेकिन लगता है इस बार अम्ना इलियास अपनी तस्वीरों से लोगों का दिल नहीं जीत पाई हैं.
अम्ना इलियास हुईं ट्रोल
अम्ना इलियास को इंस्टा पर शेयर किए गए उनके लेटेस्ट फोटोशूट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. बाजी एक्ट्रेस तस्वीरों में सोफे पर लेटी हुई हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए लुक दे रही हैं. साइड पार्टेड हेयर्स, मिनिमल मेकअप में अम्ना इलियास स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी है जिसे एक्ट्रेस ने पिंक पेंसिल हील्स के साथ टीमअप किया है. जहां फैंस को अम्ना इलियास का ये लुक भाया है, वहीं कई लोगों को एक्ट्रेस के पोज, ड्रेसअप और एक्सप्रेशंस से दिक्कत है.
प्रोड्यूसर ने मांगा सेक्सुअल फेवर, सुन रहा था हनुमान चालीसा, देखकर शॉक्ड हुई एक्ट्रेस
लोगों को पसंद नहीं आईं तस्वीरें
एक यूजर ने लिखा- ब्रा तो पहन लेती बेगैरत. दूसरे ने लिखा- ऐसा लग रहा इसने अपने फेफड़ों को दान कर दिया है. एक्सप्रेशंस तो वही लगते हैं रे बाबा. यूजर लिखता है- बीमार हो आप अल्लाह शिफा दे. एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक शख्स ने उन्हें आंटी लिखा और कहा कि अपने दांत ब्रश करें. शख्स लिखता है- बस मरने वाली है, ये क्या फिजूल बेहूदा पोज है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.